आज के युग में लगभग सभी कार्यों के लिए लोग दफ्तरों के चक्कर कटना पसंद नहीं करते है साथ ही कई बार काम पूरा न होने से भी लोगों को आए दिन दफ्तरों के चक्कर काटते रहते है, इन में नवजवान व वृद्ध लोग भी शामिल रहते है। दफ्तरों के चक्कर काटने से लोग परेशान न हो इसके लिए धामी सरका ने ऑनलाइन का जरिए निकाला है।उत्तराखंड की धामी सरकार उत्तराखंडवासियों को हर तरीके की सुविधा देने में जुड़ी रहती है, ताकि किसी भी आम जन को कोई परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री धामी की सत्ता में प्रदेशवासियों को अनेक सुविधाओं की सहुलियातें प्रदान की गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने परिवहन विभाग की 6 और सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब लोगों को RTO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, साथ ही ऑनलाइन टैक्स भुगतान, चालान प्रशमन शुल्क, अस्थायी परमिट, आवेदन, शुल्क भुगतान, अब परिवहन विभाग की वेबसाइट से आसानी से जमा किया जा सकता है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट का आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।