कुल्लू:- लाहौल और कुल्लू जिले में बारिश और बर्फबारी के बाद जनजीवन प्रभावित हुआ है। लाहौल में बर्फबारी के बीच बिजली गुल होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। तीन नेशनल हाईवे, कुल्लू और लाहौल में 166 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। कुल्लू और लाहौल जिले में बिजली के 222 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। एचआरटीसी की 15 बसें ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों में फंसी हैं। रविवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। ऐसे में सड़कों को बहाल करने का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया। लाहौल के उदयपुर और सिस्सू में बीआरओ ने मशीनरी लगाकर सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया था लेकिन बर्फबारी के चलते कार्य बंद करना पड़ा।
बर्फबारी के बाद लाहौल में नॉर्थ पोर्टल से दारचा, दारचा से सरचू, तांदी से कडू नाला सहित 134 संपर्क सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू जिले में भी 32 सड़कें बाधित हैं। बंजार मंडल में 10, कुल्लू मंडल में 11, मनाली में 7 और निरमंड मंडल में 4 सड़कें शामिल हैं। बर्फबारी के बाद लाहौल में ब्लैकआउट हो गया है। लाहौल में बिजली के 186 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। तीन दिनाें से घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं जबकि कुल्लू जिले में कुल 36 ट्रांसफार्मर बंद हैं। कुल्लू मंडल में 18, मनाली मंडल के तहत आने वाले हामटा में 5, ओल्ड मनाली में 7, सोलंग में 1, थलौट मंडल के तहत आने वाले गुशैणी में 4, फार्श में 1 ट्रांसफार्मर बाधित है। इससे कई गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। रविवार को निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। बर्फबारी के बाद तापमान काफी लुढ़क गया है।
बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। विभागों को बिजली, पानी, सड़कों को बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं। -अश्वनी कुमार, एडीएम कुल्लू