मसूरी में देर रात मैगी प्वाइंट के एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आए युवकों के बीच खाने के बिल को लेकर विवाद हुआ। फिर किसी बात पर होटल स्वामी से भी नोकझोंक कर दी। जिसके बाद युवकों ने होटल स्वामी और वहां काम कर रहे कर्मचारियों पर जमकर मारपीट की और इतना ही नहीं, उन्होंने मैगी प्वाइंट स्थित होटल में हवाई फायरिंग भी कर दी। जिससे वहां दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि वहां कुल 3 मारी गोलियां चलाई गई थीं।
वहीं इस मामले में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा का कहना है कि देर रात मैगी प्वाइंट पर कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में वहां के होटल स्वामी और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।