देहरादून में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। मसूरी में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, करीब तीन बजे माल रोड पर एक होटल के पास भूस्खलन हो गया। जिससे माल रोड पर पैदल जा रहे लोग मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। वहीं, बारिश के बाद से ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है।