अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को नहीं देते हैं वोट।कुछ लोग कहते हैं कि पहले नहीं देते थे अब दे रहे हैं। सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए क्या-क्या नहीं किया। यह जानते हुए कि वोट नहीं देते हैं फिर भी नीतीश कुमार उनके लिए काम करते हैं। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मुजफ्फरपुर में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बोले। ललन सिन घ ने कहा कि बिहार के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोचते हैं। नीतीश कुमार सब के बारे में सोचते हैं न कि किसी एक समुदाय विशेष के बारे में।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जनता दल युनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की जब से बिहार में सरकार बनी है तब से अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए कितना काम किए है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में क्या स्थिति थी आप लोग ही यह भला किसी से छिपा हुआ है क्या? आज देख लीजिए कि किस प्रकार से मदरसा से लेकर उर्दू शिक्षक और बुनियादी ढांचों में बदलाव शिक्षण संस्थान और अन्य सुविधाओं को दिया गया है। नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि कौन हमे वोट देता है और कौन नहीं देता है उसके बाद भी वह बिहार के बारे में सोचते हैं और करते हैं।
ललन सिंह के अल्पसंख्यक वाले बयान पर अपनी सहमती का मुहर लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने जो कहा है वह बिलकुल ठीक ही कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है उतना कोई नहीं किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की चिंता की है, लेकिन इसके बाद भी ना तो वह एनडीए को वोट करते हैं, ना जदयू को वोट करते हैं और न भाजपा से जुड़ते हैं। अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है, उनके विकास के लिए काम किया है, उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की के लिए काम किया है इसके बाद वह एनडीए के साथ नहीं जुड़ते हैं। अरविंद सिंह ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक उनके साथ जुड़ते हैं जो उनको वोट के रूप में इस्तेमाल करते हैं, उनको लड़ाने और बहकाने का काम करते हैं, जिसने उनको अशिक्षित करने का काम किया उनके साथ जुड़े रहे लेकिन अगर वह एनडीए के साथ जुड़ते तो उनका और अधिक विकास होता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ सबका विकास करने वाले हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों का हमेशा कल्याण किया है।