भिक्षावृत्ति को लेकर DM आर राजेश कुमार के निर्देशों का हो रहा है पालन , भीख माँगते हुए 6 बालिकाओं को किया गया रेस्क्यू

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में भिक्षावृत्ति रोके जाने तथा भिक्षावृत्ति करने तथा कराने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीम द्वारा तहसील चैक ,प्रिंस चैक, व सर्वेचैक, डीएवी कॉलेज रोड से दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया गया। व एक महिला व एक पुरुष को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू की गई छः बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका निकेतन शिशु सदन में प्रवेश दिया गया।

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने हेतु जिला टास्कफोर्स समिति एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नियमित अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने वालो पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *