अयोध्या:- इंडियन आइडल 13 के विजेता ऋषि सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और विजेता ट्रॉफी लेकर उनके साथ फोटो खिंचवाई। ऋषि अयोध्या के रहने वाले हैं। उनकी जीत से अयोध्या में भी जश्न मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी ने ऋषि सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी।
ऋषि सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अयोध्या और यूपी का सम्मान रख पाया हूं। जिस दिन से इस ट्रॉफी को देखा तो लगा कि मुझे अयोध्या के लिए लाना है, आज वो कर पाया हूं। अपनी ये खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।