रुड़की:- रुड़की से बड़े हत्याकांड की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के मालिक जोगेंद्र की देर रात तीन बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने जोगेंद्र को गोलियों से भून दिया है। मृतक बीजेपी पार्षद का देवर भी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी जोगेंद्र (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जोगेंद्र का पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। पनियाला रोड पर घर में ही उनका ऑफिस है। उनकी भाभी गीता चौधरी भाजपा पार्षद हैं। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर में बने ऑफिस में बैठे हुए कुछ काम कर रहे थे।
इस दौरान घर की चाहरदीवारी फांदकर तीन युवक अंदर दाखिल हुए और सीधे उनके दफ्तर में जा घुसे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते युवकों ने उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद तीनों दीवार कूदकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पर पहुंचे तो जोगेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है । बताया जा रहा है कि जोगेंद्र के गर्दन, छाती और पेट में पांच गोलियां लगी हैं। पुलिस हत्या के मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उधर, पुलिस की माने तो पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के मामले में शक की सुई आसपास ही घूम रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।