गढ़वाल सांसद व पूर्व सी.एम तीरथ सिंह रावत के गांव में पानी को तरस रहे लोग, स्वास्थ्य सुविधाएं भी वेन्टीलेटर पर

उत्तराखण्ड में भाजपा विकास का डंका बजा रही है लेकिन कितना हास्याप्रद और दुःखद है कि गढ़वाल सांसद और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के गांव सीरोंमें 130 परिवार रहते हैं जिनकी आबादी तकरीबन 600 के आसपास है। आपको बता दें कि सीरों गांव में पीने के पानी का संकट लंबे समय से है। गांव में पानी पहुंचाने के लिए अब इसे कंडार सीरों पेयजल लाइन से जोड़ा जा रहा है। वहीं सड़क व्यवस्था भी राम भरोसे है गांव को मुख्य बाजार सतपुली से जोड़ने वाला बौंसाल.भेटी मोटर मार्ग राज्य गठन के 21 साल बाद भी बदहाल है। जबकि हाल ही में बौंसाल से सरासू तक पांच किलोमीटर तक डामरीकरण हुआ है। लेकिन इसके बाद आगे का कम अधूरा छोड़ दिया गया है। वहीं इनके गांव में खुद स्वास्थ्यव्यवस्था वेन्टीलेटर पर है । मौजूदा समय में सीरों गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सतपुली और पौड़ी पर निर्भर हैं। 600 आबादी के बावजूद गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं हैआसपास भी कोई सुविधा नहीं है
गौरतलब है कि सांसद जब खुद अपने गांव के लोगों को खुशहाल नहीं रख पायेंगे फिर जनसमर्थन तो बहुत दूर की बात है। सीरों में लोग खेती पर भी निर्भर हैंए लेकिन जंगली जानवरों के कारण खेती को काफी नुकसान हो रहा है। बंदर.सुअर खेती खराब कर देते हैं,वहीं गुलदार आए दिन मवेशियों को अपना निबाला बनाते हैं। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि ।
जंगली जानवरों के कारण काफी नुकसान हो रहा है। गुलदार का भी हमेशा खतरा बना रहता है। सरकार इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए।
मदन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान।
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कहना है कि पेयजल लाइन के लिए टेंडर कर दिए गए थे। इस पर काम चल रहा है। जनवरी 2022 के अंतिम दिन तक कार्य को पूरा होने की उम्मीद है।
शिव कुमार राय,अधिशासी अभियंता.जल संस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *