जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जोशीमठ के प्रति एकजुटता प्रदर्शित कर दिया संदेश

देहरादून: जोशीमठ भू धंसाव के प्रभावितों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए जम्मू कश्मीर में गतिमान कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बीते दिन जोशीमठ के नाम रहा। जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हमेशा से ही उत्तराखंड की हर ज्वलंत समस्याओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील और गंभीर रहा है। दसौनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर उत्तराखंड के नेताओं से जोशीमठ त्रासदी पर अपडेट ले रहे हैं। राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पूरा एक दिन जोशीमठ आपदा और आपदा प्रभावितों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए समर्पित कर दिया।

यात्रा के दौरान उत्तराखंड का कांग्रेस नेतृत्व उनके साथ रहा, जिसमें “जोशीमठ बचाओ” और “विकास के नाम पर विनाश” के पोस्टर हाथों में लेकर राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने संदेश दिया। उसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, मनीष खंडूरी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, वैभव वालिया एवं राजपाल बिष्ट आदि शामिल रहे।

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’

आज मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में प्रतिभाग करने जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचा। गरिमा दसौनी ने बताया कि राहुल गांधी ने सरकार के उस कदम की निंदा की जिसमें दबाव डालकर इसरो की रिपोर्ट वेबसाइट से हटाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित संस्थानों की रिपोर्ट सभी भ्रामक खबरों को विराम देने वाली और विश्वसनीय मानी जाती रही हैं ।

उन्होंने हिमालयी राज्यों में तेजी से हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति उन्होंने चिंता व्यक्त की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने यात्रा के उपरांत राहुल गांधी से उत्तराखंड आकर जोशीमठ आपदा के प्रभावितों से मुलाकात करने का निवेदन किया ।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-daughter-of-bhupendra-baseda-senior-private-secretary-of-the-secretariat-passed-away-the-secretariat-association-expressed-grief/

यह भी देखें:-https://youtu.be/TtZ6SgjPYKI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *