गोंडा;- यू डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों की संख्या नहीं अपलोड करने से जिले में 23 विद्यालय बंद हो गए हैं या फिर जल्द इन पर ताला लग सकता है। कुछ मदरसों के संचालक आगे संचालन न करने के लिए लिखित दे चुके हैं। एमआईएस इंचार्ज जगदीश शरण गुप्त ने बताया कि गत 30 सितंबर से जिलेभर के विद्यालयों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की यू डायस पोर्टल पर फीडिंग कराई जा रही है। इसमें बेसिक, माध्यमिक और मदरसों को शामिल किया गया है। सभी ब्लॉकों को मिलाकर 4676 विद्यालयों ने यू डायस कोड ले रखा है। इसमें झंझरी शिक्षा क्षेत्र में 403, नगर क्षेत्र में 133, तरबगंज क्षेत्र में 263 के अलावा परसपुर क्षेत्र के 408 और बभनजोत शिक्षा क्षेत्र के 238 विद्यालय शामिल किए गए थे।
मगर इन शिक्षा क्षेत्रों के लगभग 19 मदरसों के अलावा विद्यालयों का आगे संचालन न करने को लेकर जानकारी दी गई है। जिसे शासन स्तर के अधिकारियों को भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि संचालन न करने के पीछे विद्यालयों में छात्रों की संख्या बेहद कम होना है। इतना ही नहीं व्यवस्थाएं ऑनलाइन होने से तमाम तरह की व्यवस्थाएं रुक गईं हैं। वहीं, विद्यार्थियों का पास के विद्यालयों में पंजीयन करा दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द शासन स्तर से विद्यालयों को बंद करने की मंजूरी मिल जाएगी।