मधुबनी में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कलुआई थाना क्षेत्र के ठाहर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।