हिमाचल प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान, 12 नवंबर को मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम का एलान कर दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में 55 लाख मतदाता 12 नवंबर को मतदान करेंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक 17 अक्तूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। नामांकन की जांच 27 अक्तूबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवार 29 अक्तूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 12 नवंबर को हिमाचल में एक ही चरण में मतदान हो जाएगा। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर देंगे। राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि हिमाचल में 8 जनवरी 2023 को कार्यकाल खत्म हो रहा है। प्रदेश में 55 लाख वोटर हैं। इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी। चुनाव में शामिल सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532 होगी। इसके अलावा PWD 56,001 होगी। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं। इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। चुनाव आयोग ने कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है और इसमें ‘लोकतंत्र का त्योहार’ भी जुड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले कई महीनों से तैयारी की है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर भी तैयारी की गई है।

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid0A98uaduvvWXBKS9W7s4JY39dad2xUVLmSVJaaxPEZtVRjJxTpzTaTFYwx8XtjUZPl

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-name-of-acharya-balkrishna-of-patanjali-yogpeeth-has-been-included-in-the-list-of-leading-scientists-of-the-world/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *