न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक सैर-सपाटे के लिए उड़ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें एक स्पेनिश परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और हेलिकॉप्टर का पायलट शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब हेलिकॉप्टर मैनहट्टन के पास उड़ान भर रहा था। हेलिकॉप्टर, जो बेल 206 मॉडल का था, दोपहर करीब 3 बजे स्काईपोर्ट से उड़ा और मैनहट्टन के किनारे होते हुए जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज तक पहुंचा। इसके बाद वह वापस मुड़ा लेकिन नियंत्रण खो बैठा और न्यू जर्सी के होबोकेन पियर के पास पानी में गिर गया।
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश के अनुसार, एनवाईपीडी और एफडीएनवाई के गोताखोरों ने सभी छह लोगों को पानी से निकाला। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के कई चश्मदीद गवाहों ने बताया कि हेलिकॉप्टर हवा में ही गोल-गोल घूमता नजर आया और उसमें से धुआं निकल रहा था। एक व्यक्ति ने बताया कि ऐसा लगा जैसे हेलिकॉप्टर का रोटर ब्लेड हवा में ही टूट गया, जिससे वह सीधा पानी में गिर पड़ा। एक और गवाह ने कहा, “हेलिकॉप्टर ने स्पाइरल करना शुरू किया और फिर तेजी से पानी में गिर गया।” एविएशन लॉयर और पूर्व मरीन कॉर्प्स पायलट जस्टिन ग्रीन ने बताया कि वीडियो देखकर लगता है कि यह एक ‘कैटस्ट्रॉफिक मैकेनिकल फेल्योर’ था, यानी तकनीकी खराबी इतनी गंभीर थी कि पायलट कुछ भी नहीं कर सकता था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे को “बहुत भयानक” बताया। उन्होंने कहा, “हडसन नदी में हेलिकॉप्टर क्रैश बहुत दर्दनाक है। पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे का वीडियो बहुत ही दिल दहला देने वाला है। ईश्वर पीड़ितों के परिवारों को शक्ति दे।” ट्रंप ने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी शॉन डफी और उनकी टीम हादसे की जांच में जुटी है और जल्द ही इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इसे “दिल तोड़ देने वाला और दुखद हादसा” बताया और कहा कि सभी पीड़ितों को पानी से निकाल लिया गया है।