ऋषिकेश:- प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन व सड़कें बाधित हो रही है। वहीं ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल में भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई हाईवे भी बार-बार बाधित हो रहे है। ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। साथ ही चारधाम यात्रा में भी दिक्कतें आ रही है।
थाना क्षेत्र में नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास दोबारा भूस्खलन हो गया है। जिस कारण गरुड़ चट्टी पर नीलकंठ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। बीन नदी में पानी का बहाव अभी भी तेज बना हुआ है, जिससे आवागमन बंद है।