स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत बीते दिन श्रीनगर पहुंचे, यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के बेस अस्तपाल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान मिली खामियों पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं मौके पर मौजूद डॉक्टरों को फटकार लगाई, उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।
औचक निरीक्षण के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज के बेड पर चादर बिछी नहीं देखी तो उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा अगर अस्पताल में आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही देखने को मिली तो जिम्मेदार डॉक्टर और जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड करने में देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार द्वारा अस्पतालों में उपकरणों सहित डॉक्टरों की व्यवस्थाएं पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया है, कहीं से भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जानी चाहिए, इसके बावजूद भी डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन द्वारा कहीं से भी मरीजों को देखने में लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जिन वार्डों में सही व्यवस्थाएं देखने को मिली, वहां डॉक्टरों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।