कानपुर :- कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हाईवे पर चेकिंग के दौरान वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद हेड कांस्टेबल ने कार चालक को पीट दिया। कार चालक ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसीपी ट्रैफिक को जांच सौंपी है।
13 सेकेंड के वीडियो में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल राशिद खान कार चालक के पास आकर गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस लिखी कार में बैठ गया। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि वीडियो चेकिंग के दौरान का नहीं है। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल की रविवार को सचेंडी बाईपास पर ड्यूटी थी। वह अपनी कार से ड्यूटी प्वाइंट की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक कार वाले ने राशिद की कार में पीछे से टक्कर मार दी।
इसी को लेकर विवाद हो गया। डीपीसी ने बताया कि पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए एसीपी ट्रैफिक को जांच दी गई है। उधर, पीड़ित कार चालक ने आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान कार के सभी दस्तावेज दिखाए थे। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मान नहीं रहे थे। चालान की धमकी दी तो वीडियोना बनाने लगे जिसपर हेड कांस्टेबल ने पीट दिया।