Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

लउडस्पीकर पर अजान के वक्त होगा हनुमान चालीसा पाठ

वाराणसी : इस वकत लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद और बहस छिड़ी हुई है। महाराष्ट्र में जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अजान पर दिये गये बयान से उबाल है तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी इसकी शुरूआत होने जा रही है। आपको बता दें कि लाउडस्पीकर को लेकर कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भी हुई हैं।

अफसोस हे कि हमारे देश में सांप्रदायिक माहौल इस कदर बिगड़ चुका है कि एक.दूसके के धर्म को नीचा दिखाने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। अभी हाल ही में जहां एक तरफ राम नवमी के जुलूस पर पथराव किए गये तो दूसरी तरफ अब अजान के समय लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाई जाने की प्रथा शुरू हो रही है।

मुसलमानों के लाउडस्पीकर पर सीधे शब्दों में अज़ान की आवाज़ अब दूसरे धर्मों के लोगों के लिए चिंता का विषय थी और इसके जवाब में अब महाराष्ट्र और वाराणसी से खबर आ रही है कि वे अज़ान के दौरान लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।लोगों का कहना है कि इसके पीछे का कारण अदालत के आदेश से बताया गया था जिसमें ध्वनि प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया गया था।

हमने अपने मंदिरों से लाउडस्पीकर हटा दिए लेकिन मस्जिदों में अभी भी लाउडस्पीकर हैं सुबह 430 बजे से अज़ान की आवाज़ आने लगती है लिहाजा हमने तय किया है कि जब अज़ान की आवाज़ आ रही है तो क्यों न हमें वैदिक मंत्रों का भी जाप करना चाहिए और लाउडस्पीकर पर अपने मंदिरों से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इस वजह से हमने अज़ान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *