Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

गंगोत्री धाम में धूमधाम से मनाया गया गंगा दशहरा पर्व

उत्तरकाशी स्थित विश्व प्रसिध्द गंगोत्री धाम में आज गंगा दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया गया, मां गंगा के उदगम स्थल गंगोत्री में इस मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से राजा भगीरथ की मूर्ति को मां गंगा की डोली रखकर मंदिर परिसर में गंगा घाट तक झांकी के साथ लाया गया, गंगा स्नान करने के बाद गंगा तट पर त्रिशुक्त वैदिक मंत्रों, गंगा सहस्त्रनाम के साथ विधिववत रूप से गंगा की विशेष पूजा अर्चना हव आरती की गई।

गंगोत्री धाम को फूलों से सजाया गया है, गंगा दशहरा की पूर्व संध्या यानी बीते शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, वहीं गंगोत्री धाम में पहुंचे यात्रियों और उत्तरकाशी जिले के विभिन्न हिस्सों से आई देव डोलियों ने प्रतिभाग किया, देव डोलियों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी भारी संख्या में गंगोत्री धाम पहुंचे हैं।

गंगोत्री धाम में पहुंचे 324860 तीर्थयात्री

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि 3 मई को शुरू हुई गंगोत्री धाम की यात्रा में अब तक 324860 श्रध्दालु पहुंचे हैं, वहीं गंगा दशहरा को देखते हुए गंगो6 धाम में काफी भीड़ देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *