कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के 31 जनवरी को आने वाले जन्मदिवस को इस बार जनसेवा के उत्सव “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गढ़ी कैंट स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में शहीद दुर्गामल्ल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंत्री ने निजी संस्था के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गर्म कंबल वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरा परिसर “थैंक्यू मंत्री जी” के नारों से गूँज उठा।
“अंतिम व्यक्ति की सेवा ही मेरा जन्मदिन”
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मेरे लिए जन्मदिन का अर्थ केक काटना नहीं, बल्कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियां बांटना है। परिवार का कोई भी शुभ अवसर हो, मैं उसे इन्हीं लोगों के साथ मनाना पसंद करता हूँ।”
शिक्षा को नई उड़ान: कक्षा 10 तक बढ़ेगा विद्यालय का दायरा
शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मंत्री जोशी ने विद्यालय के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि:
-
उच्चीकरण: ब्लूमिंग बड्स स्कूल में वर्तमान में कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाती है, जिसे जल्द ही कक्षा 10 (हाईस्कूल) तक बढ़ाया जाएगा।
-
फर्नीचर व सुविधाएं: मसूरी विधानसभा के 98 विद्यालयों में पहले ही आधुनिक फर्नीचर उपलब्ध कराया जा चुका है, अब इस विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।