शाहजहांपुर में हुई आंधी और ओलावृष्टि से चार लोगों की मौत, रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पर पेड़ गिरा

उत्तर प्रदेश:-  शाहजहांपुर जिले में भीषण गर्मी के बीच बृहस्पतिवार देर शाम आंधी और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, मगर कई परेशानियां भी हो गईं। आंधी बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं शाहजहांपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी मालगाड़ी पर शाम करीब पांच बजे पेड़ गिर गया, साथ ही ओएचई लाइन टूट गई। इससे अप लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया। करीब ढाई घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। वहीं ओसीएफ मैदान में चल रही नुमाइश में आंधी के कारण झूला गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त झूले में कोई बैठा नहीं था।

पुवायां इलाके के गांव सतवां बुजुर्ग में आंधी और बारिश के दौरान गोशाला की दीवार ढहने से नरेश कुमार के बेटे सूरज (12) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 34 वर्षीय इंद्रेश कुमार और गांव के ही महेंद्र के 12 वर्षीय पुत्र मनीष की उपचार के दौरान मौत हो गई।   जानकारी के मुताबिक गांव सतवां बुजुर्ग में बारिश और ओलों से बचने के लिए सूरज, मनीष, इंद्रेश, अर्पित, सोनू मिश्रा सहित कई लोग गांव के पास बंद पड़ी गोशाला की टीनशेड के नीचे छिप गए थे। तेज हवा के कारण गोशाला की दीवार गिर गई और टीन शेड नीचे आ गिरा। टीन शेड के नीचे बैठे सभी लोग दब गए थे।

सूरज की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। इंद्रेश और मनीष को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। खबर घर पहुंचने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुवायां में आंधी के दौरान बस स्टैंड के सामने एनएचएआई का सूचना बोर्ड गिर गया। मुबारकपुर में मान सिंह के मकान पर पेड़ गिर गया। मान सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी घायल हो गई। दंपती को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।

निगोही इलाके में गांव करौंदा निवासी किसान नरेश यादव (40) के ऊपर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया। उनकी मौके पर मौत हो गई। नरेश गन्ने के खेत की गुड़ाई करने के लिए गए थे। शाम करीब पांच बजे तेज आंधी आने पर वह आम के पेड़ के नीचे बैठ गए। वही पेड़ उनके ऊपर गिर गया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिवार के तमाम लोग मौके पर आये। देर रात पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर गांव कोरोकुइयां में लगा अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम का स्वागत द्वार तूफान में टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि स्वागत द्वार गिरने के समय कोई वाहन हाईवे से नहीं निकल रहा था। वाहन स्वागत द्वार के नीचे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।  आंधी के दौरान शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी मालगाड़ी पर पेड़ गिर गया। इससे अप लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया। ओएचई लाइन भी टूट गई। शाम सात बजकर 40 मिनट पर पेड़ को  हटाया गया। स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया कि रात 7:40 बजे तक पेड़  हटाया जा सका। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *