अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हो रही राजनीति पर हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन कुछ लोग इस पर भी राजनीति कर रहे हैं, इसका राजनीतिकरण करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि वो खुद तीन बेटियों के पिता हैं और उन्हें भी पता है कि किसी भी माता पिता की बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, उन्होंने साफतौर पर कहा कि जब तक दोषियों को दंड नहीं मिल जाता, तब तक वो चैन से बैठने वाले नहीं हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करती है, यह कलंक हर कीमत पर मिटाया जाना चाहिए, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इसे राजनीति का मुद्दा न बनाए।. किसी भी माता पिता की बेटी के साथ ऐसी घटना हो, वो किसी को बर्दाश्त नहीं हो सकता है, इसलिए इस मामले में प्रदेश के सभी दल एकजुट हैं, दोषियों को सजा दिलाकर ही चैन लेंगे।