लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दिन खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। डॉक्टर के अनुसार उनकी स्थिति नाजुक है। तीनों घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के वार्ड नंबर एक ही है। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना में विक्रम शाह की पत्नी रीता देवी और उसके दो लड़के रवि कुमार और प्रशांत कुमार बुरी तरह झुलस गये हैं।
गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग
घटना के संबंध में घायलों के परिजन का कहना है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर एक ही परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर खाना बना रहे थे, तभी अचानक गैस के पाइप से रिसाव होने लगा और सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। वहीं गैस सिलेंडर के पास बैठे उक्त तीनों लोग गैस से लगी आग को बुझाने लगे। इस दौरान तीनों बुरी तरह से झुलस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां आये और किसी तरह आग को बुझाए। तीनों बहुत बुरी तरह से झुलस गये थे। आननफानन में आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनके बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। फिलहाल रीता देवी, रवि कुमार और प्रशांत कुमार का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।