मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। आज शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को अभिनेता ने खुद यह जानकारी फैंस के साथ साझा की। उन्होंने अपने फैंस से इसकी शिकायत एक्स प्लेटफॉर्म पर करने की अपील की है। जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को इस घटना की जानकारी दी और अपने हैक हुए अकाउंट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। इन स्क्रीनशॉट्स में साफ दिख रहा है कि वह अपने एक्स पेज तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
जावेद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, उन्होंने लिखा, “तो मेरा एक्स अकाउंट (@jaavedjaaferi) हैक हो गया है। मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें। साडा हैक… एत्थे रख! धन्यवाद।’ उनकी यह पोस्ट रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘सड्डा हक’ से प्रेरित थी, जिसे उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा। जावेद का यह हल्का-फुल्का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन अकाउंट हैक होने की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
जावेद की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनके समर्थन में कमेंट्स शुरू कर दिए। कई लोगों ने एक्स को टैग करके हैकिंग की शिकायत की और जल्द से जल्द अकाउंट रिकवर करने की मांग की। कुछ फैंस ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, ‘जावेद भाई, हैकर्स को भी आपका स्टाइल पसंद आ गया होगा।’जावेद ने अभी तक यह नहीं बताया कि उनके अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, लेकिन उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।