आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल ने दो आबकारी निरीक्षक को किया सस्पेंड

देहरादून:- उत्तराखंड आबकारी विभाग से आज की बड़ी खबर सामने आई, आयुक्त आबकारी हरी चंद्र सेमवाल ने उधम सिंह नगर में तैनात दो आबकारी निरीक्षक प्रतिमन कन्याल और देवेंद्र बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल दुकानों के आवंटन में लापरवाही बरतने और स्थानीय शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब बिकवाने की शिकायत पर दोनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से आयुक्त आबकारी दुकानों के आवंटन को लेकर मोर्चा संभाले हुए थे मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है।। आबकारी आयुक्त पहले ही प्रदेशभर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि दुकानों के आवंटन और राजस्व पूर्तियो पर विशेष ध्यान दिया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। उसी के फल स्वरुप आज बड़ी कार्रवाई की गई है इससे पूर्व चमोली और उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारियों का वेतन रोका गया था।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *