भगवानपुर इन्डस्ट्रियल क्षेत्र स्थित एक दवाई फैक्ट्री ने कर्मचारियों को फैक्ट्री बंद करने का नोटिस दे दिया है।फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट के सामने धरना.प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने फैक्ट्री को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है। जिस पर श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि कर्मचारियों को पिछले कई सालों से गुमराह किया जा रहा है। उनकी वेतन विसंगति दूर तक नहीं की गई है और अब बंदी का नोटिस जारी कर दिया गया है। इंकलाबी मजदूर केंद्र संगठन ने भी धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर विकास कुमार, अवनीश कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, सुनील सैनी, राजू, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।