आज गुरुग्राम के होटल रेडिसन में ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एवं पीस कॉन्सिल द्वारा इंटरनेशनल मल्टीडिसीप्लिनरी कॉन्फ्रेंस और डिजिटल एजुकेशन पर इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस अवसर पर विभिन्न देशों के शैक्षिक प्रतिनिधि मौजूद थे, कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील अग्रवाल ने वर्तमान समय में शिक्षा की स्थिति डिजिटल एजुकेशन के सामने मौजूद चुनौतियों और शिक्षा को कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए पर अपने विचार रखे।
कॉन्फ्रेंस में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों द्वारा वैश्विक स्तर पर शिक्षा के सामने मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार रखें कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ. सुनील अग्रवाल को नेशनल चेंजमेकर की उपाधि से सम्मानित किया गया उपस्थित गणमान्यों ने डॉ. सुनील अग्रवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।