उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव वाली चंपावत विधानसभा के मनिहार कोर्ट मोहल्ले के मुस्लिम लोगों ने दिल खोलकर भाजपा का समर्थन कर धामी को भारी मतों से जिताने का वादा किया है। हालांकि यह चुनाव के रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा की इस दावे में कितनी सच्चाई है। जितना समर्थन मिला है क्या उतना वोट भी मिलेगा। टनकपुर में मनिहार कोर्ट मोहल्ले के बुजुर्ग हाजी सिद्दीकी ने दावा किया है कि उपचुनाव में मनिहार कोर्ट के मुस्लिम लोग इमानदारी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वोट कर बहुमत से जीतएंगे।
सिद्दीकी ने उपचुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस से सम्मान नहीं मिलने से आहत होकर पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी।
हाजी ने कहा कि जब उन्होंने कुछ समय आराम किया तो गांव के लोग विचार को लेकर अलग-अलग खेमों में बंट गए थे। उन्होंने युवाओं और बुजुर्गों से बात करने के बाद फैसला किया कि सभी को एक करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मनिहार कोर्ट क्षेत्र के लोग राजी हो गए हैं और डोर टू डोर कन्विंसिंग कर पुष्कर सिंह धामी को जिताने में जुट गए हैं ताकि देश में यह संदेश जाए कि चंपावत जिले में मनिहार कोर्ट के मुस्लिमों ने एकमत से भाजपा प्रत्याशी को जिताया है।
सिद्दीकी ने कांग्रेस क्यों छोड़ी ?
सिद्दीकी ने यह भी कहा कि कुछ मुस्लिम परिवारों की समस्या चल रही थी जिसे सुलझा कर सभी को एक मत कर दिया गया है कांग्रेस पर बोलते हुए हाजी सिद्दीकी ने कहा कि पहले तो वह कोई बड़ी राजनीति के साथ बैठा करते थे जिसमें कई विचार विमर्श होते थे । लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता आरोप लगाया कि कांग्रेस में 12 से 15 लोग आते हैं जो आपस में बात करते हैं कल के निर्णय लेते हैं उन्होंने यह भी कहा कि उसमें सम्मान नहीं मिलता इसलिए कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है