उत्तराखंड की धामी सरकार अपने कार्यों को लेकर सदेव चर्चा में रहती है, उत्तराखंड के विकास में धामी सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की पहचान धार्मिक स्थलों, गंगा, पहाड़ों, आध्यात्मिक पर्यटन इत्यादि से है।
देवभूमि में हर साल करोड़ों लोग देवों के दर्शन करने के लिए आते है तो कई लोग यह के सुवहाने मौसम का आनंद लेने के लिए तो ऐसे में धामी सरकार पर्यटकों को हर एक सुविधा देना चाहती है।
वहीं प्रदेश सरकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत धार्मिक स्थलों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास करते हुए उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
धामी सरकार राज्य में नये पर्यटक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के साथ ही अवस्थापना सुविधा के विकास पर खास ध्यान दे रही है। साथ ही उत्तराखंड में रोजगार सृजन करने के लिए होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे राज्य में 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।