डीजीपी अशोक कुमार पुलिस अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनसे सुझाव मांगे और समस्याओं का समाधान करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीजीपी अशोक कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। नैनीताल के राज्य अतिथि गृह के सभागार भवन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव मांगे।
इस अवसर पर कर्तव्य व निष्ठा से परिपूर्ण काम करने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया, और उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करें। इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि नैनीताल पर्यटक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है जिसमें यातायात को व्यवस्थित करने के लिए स्टेक होल्डरों के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।