देहरादून / रिपीट भाजपा के लिए नए मुख्यमंत्री के नाम फाईनल करने में खासी मशककत करनी पड़ रही है। देवभूमि की जनता भी उत्सुक है कि मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर पर रखा जायेगा इसको लेकर कई दिनों से सियासी बाजार गर्म है। बहरहाल वो घड़ी आ गई जब उत्तराखझड के नए सी.एम के नाम पर से पर्दा उठने ही वाला है।
आपको बता दें कि विधायक मंडल दल की होने जा रही बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का नाम चुना जायेगा। गौरतलब है कि प्रदेश के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उनकी मौजूदगी में देहरादून में होने वाली बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी।