देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने 24 घंटे में ट्रिपल मर्डर खुलासे के दिए निर्देश

देहरादून पटेलनगर में हुए ट्रिपल मर्डर को एसएसपी अजय सिंह ने लिया चैलेंज के रूप में 24 घंटे में प्रकरण के खुलासा करने का लक्ष्य रखा।

आपको बताते चले की बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पटेलनगर से पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पाया की सूखे नाले में 02 शव कूड़े में पड़े है जिनसे दुर्गन्ध आ रही है,शवों को कब्जे मे लिया गया, घटना के सम्बन्ध में देर सांय पता चलने तथा घटना स्थल के आस-पास जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा होने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्समय घटना स्थल के आस-पास सर्च अभियान न चलाने तथा प्रात: होते ही अलग-अलग टीमों को घटना स्थल व उसके आस-पास के जंगल में काम्बिंग/सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। साथ ही घटना स्थल को सुरक्षित करने के लिये रात्रि के समय 02 कान्सटेबलों को घटना स्थल के पास ड्यूटी पर नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *