कांग्रेस का ‘ऑपरेशन 90 डेज’: उत्तराखंड में भाजपा सरकार के खिलाफ जनजागरण रैलियों का शंखनाद।

राहुल गांधी के दिल्ली में दिए गए निर्देशों के बाद उत्तराखंड कांग्रेस पूरी तरह से ‘एक्टिव मोड’ में आ गई है। गुरुवार को देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आगामी 90 दिनों का रणनीतिक रोडमैप तैयार किया गया। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी हत्याकांड और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर धामी सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी।

“सत्ता में रहने का हक नहीं”: गणेश गोदियाल का तीखा हमला

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के माता-पिता की गुहार को अनसुना कर उनके पत्र को कूड़ेदान में डाल दिया। गोदियाल ने कहा, “राज्य में कई ‘अंकिता’ हैं और लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। ऐसी संवेदनहीन सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, आने वाले चुनाव में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।”

भ्रष्टाचार और भू-माफिया पर घेरा: यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने विकास प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिना रिश्वत के आम जनता के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि पार्टी ने ज्वलंत मुद्दों को दो श्रेणियों में बांटा है। कांग्रेस भ्रष्टाचार, अवैध खनन और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में जनजागरण रैलियां करेगी।

16 फरवरी: राजभवन घेराव की बड़ी तैयारी

कांग्रेस ने अपने संघर्ष का बिगुल फूंकते हुए 16 फरवरी को राज्यपाल आवास (राजभवन) के घेराव का ऐलान किया है। इस बड़े आंदोलन की कमान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को सौंपी गई है। अगले तीन महीनों तक कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *