रुपद्रपुर / ऊधमसिंह नगर/ इस वक्त उत्तराखंड में चुनाव प्रचार पूरे चरम पर है। सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों को अपने क्षेत्रों में बुलाकर जनता को अपने पक्ष में वोट करने को प्रेरित कर रहीं। इस समय ऊधमसिंह नगर में भाजपा की तरफ से सांसद, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर आज शनिवार को राहुल गांधी भी किच्छा पहुंच चुके हैं वे किसानों को संबोधित कर रहे हैं।आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर कुमाऊं की तराई बेल्ट है। यहां सर्वाधिक किसान वोट हैं। जैसा की मालूम हो की अभी खत्म हुए किसान आंदोलन का पारागर्म है जिसे कांग्रेस भुनाना चाहती है।
राहुल गांधी ने पहले ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के कुछ उममीदवारों का नाम लिया और किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पत्थर जैसे पहाड़ जैसे खड़े हो गए आपने एक इंच इनको नहीं दिया कोई समझौता नहीं किया एक कदम पीछे नहीं लिया। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई। इसके लिए बधाई।
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके साथ उत्तराखंड में पार्टनशिप चाहते हैं। किसानों,मजदूरों, गरीबों सभी के साथ। जहां हम दिल खोलकर कह सकते हैं। गोवा में हमने जो किया वह उत्तराखंड में भी करेंगे। सबसे गरीब लोगों के खाते में पैसा डायरेक्ट डाला जायेगा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी हमने कहा, हमने मैनिफेस्टो में जो लिख दिया है उसे मुख्यमंत्री को करना ही होगा। मोदी ने कहा था, काले धन को मिटा दूंगा लेकिन जो किसानों का है उसे दो मित्रों को पकड़ा दूंगा।