Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

कांग्रेस ने शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुशा को उन्नाव से बनाया प्रत्याशी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ अलग करने की प्लानिंग के साथ उतर रही कांग्रेस ने आज यानि सोमवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी करी है। घोषित छह प्रत्याशियों की इस लिस्ट में भी तीन महिलाएं हैं। इस लिस्ट में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुशा राना को भी उन्नाव के पुरवा से प्रत्याशी बनाया गया है। जैसा की मालूम हो कि मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो वे पलायन कर जायेंगे। काबिले गौर है कि उनकी बेटी उरुशा राना लखनऊ में सीएए आंदोलन के दौरान बेहद सक्रिय भी रही थीं।

आल इन्डिया कांग्रेस कमेटी ने आज सोमवार को छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें लखनऊ,कानपुर नगर, उन्नाव तथा सुल्तानपुर के प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें लखनऊ से कांग्रेस ने तीन और प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया है। चौथे चरण में 23 फरवरी को लखनऊ में होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने आज अपने तीन प्रत्याशियों की और घोषणा कर दी है। लखनऊ उत्तर से कांग्रेस ने अजय श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है जो शहर कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा लखनऊ पूर्वी सीट से पंकज तिवारी को टिकट दिया गया है जबकि कांग्रेस ने लखनऊ पश्चिमी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार शाहना सिद्दीकी को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *