मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 के नए उच्चीकृत प्रारूप का शुभारंभ किया। 1905 में वेब पोर्टल, मोबाइल एप समेत अनेक सुविधा दी गई है। अब 24 घंटे सीएम हेल्पलाइन पर सहायता प्राप्त करने के साथ शिकायत भी दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी और प्रतिमाह स्वयं मुख्यमंत्री धामी इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी कहा गुड गवर्नेंस हमारा संकल्प है जिसे सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मूल मंत्र के साथ प्राप्त करने हेतु हम अहर्निश कार्यरत हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के बारे में जागरूक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि इसका लाभ आमजन को मिले।