मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी सुबह 10:30 बजे पूरे जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत की।
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से हर बीमारी से बचा जा सकता है। गोरखपुर में हमने इंसेफलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे जनप्रतिनिध के साथ गोरखपुर वासियों ने इस लड़ाई में बहुत साथ दिया था। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। उसके बाद विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
इन स्टॉल पर सभी विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इस कार्यक्रम का सूबे के सभी 75 जिलों में वर्चुअल प्रसारण किया जा रहा है। सभी जिलों में कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। सीएम संग इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से शाम पांच बजे से वर्चुअली अग्निशमन केंद्र बांसगांव का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अग्निशमन केन्द्र बांसगांव पर उपस्थित रहेंगे।