फिर से एक बार सीएम योगी उत्तराखंड सीएम को उपचुनाव में अपना भरपूर समर्थन देने के लिए कल टनकपुर दौरे पर आएंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टनकपुर का दौरा तय हो गया है भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मई को 11:30 बजे हैलीकॉटर से स्पोट्र्स स्टेडियम में उतरेंगे। वहीं सीएम योगी कार के काफिले के साथ बाजार से होते हुए गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कार्यक्रम तय होने के बाद गांधी मैदान में रैली की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी, पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल टनकपुर पहुंचना शुरू हो गया हैं।
सीएम योगी के दौरे को लेकर न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में बल्कि आम लोगों में भी उत्साह है। लोग इंटरनेट मीडिया में यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन पर खुशी जताते हुए लोगों से गांधी मैदान में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की रहे हैं।