सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, ‘वोकल फॉर लोकल’ का किया समर्थन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून आईएसबीटी पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 115वां संस्करण सुना। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने त्योहारों के समय ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड के प्रति भी लोगों को जागरूक रहने की अपील की।

कहा कि पिछले एक दशक में भारत में डिजिटल क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है, ऐसे में हम सभी को साइबर स्कैम के विरुद्ध सतर्क और संगठित होकर कदम उठाने की आवश्यकता है। आप समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि यदि आप के पास भी डिजिटल अरेस्ट या फ्रॉड से सम्बंधित कोई कॉल आए तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें व http://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *