उत्तराखंड के सीएम धामी आज दोपहर 2.20 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम धामी आज से दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान सीएम धामी वह कुछ निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।
वहीं सीएम धामी आज दिल्ली पहुंचकर वह से शाम के पांच बजे नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी मीडिया कान्क्लेव में होंगे शामिल
सीएम धामी रविवार को मीडिया कान्क्लेव में शामिल होंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। सभी कार्यक्रमों के दौरान सीएम धामी सोमवार की शाम को दिल्ली से चम्पावत के बनबसा पहुंचेंगे। उप चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मुख्यमंत्री वहां कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसंपर्क करेंगे।