विधानसभा में हुई मनमर्जी भाई भतीजावाद वाली भर्तियों के बवाल से सरकार भी असहज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस मामले की जांच कराने के लिए स्पीकर ऋतु खंडूरी को पत्र लिखकर जांच कराने और गड़बड़ियों वाली भर्तियों को निरस्त करने और व्यवस्था सुधार की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से uksssc में हुई भर्ती घोटाले में सख्त कदम उठाया है वैसे ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर से भी अनुरोध पूर्वक अपेक्षा जताई है।
आपको बता दें कि विधानसभा एक स्वायत्तशासी वैधानिक विधायी संस्था है इसमें सरकार यानी कार्यपालिका की कोई संस्था सीधे तौर पर जांच या हस्तक्षेप नहीं कर सकती है, इसलिए सीएम धामी ने स्पीकर से जांच की अपेक्षा जताते हुए पत्र लिखा है।