उत्तराखंड में होने वाले चंपावत उपचुनाव में केवल अब एक दिन का समय बचा हैं, वहीं आज चंपावत उपचुनाव पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार के लिए उतरे। वही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।मुख्यमंत्री धामी अपने समर्थकों के साथ मोटर बाइक से टनकपुर बनबसा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए खुद बाइक चला कर निकल पड़े। आज सीएम धामी अपने समर्थकों के साथ बाइक पर डोर टू डोर प्रचार करने निकले। इससे पहले उन्होंने जगन्नाथ चौराहा स्थित महादेव की दुकान में चाय की चुस्की ली।
कल मंगलवार को चंपावत में उपचुनाव होना है। सीएम धामी यहां लगातार जनसभाएं कर लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं। आज चुनाव से एक दिन पहले वह समर्थकों के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंकने पहुंचे हैं। 31 मई को हो रहे उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहली बार चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी चुनौती दे रही हैं।