देहरादून: उत्तराखंड ने राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index) 2024 में उत्तराखंड ने ‘छोटे राज्यों’ की श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह रैंकिंग दर्शाती है कि राज्य अब केवल पर्यटन तक सीमित नहीं है, बल्कि निर्यात के क्षेत्र में भी एक बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है।
सफलता के चार मुख्य स्तंभ: नीति आयोग ने यह रैंकिंग चार महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर दी है, जिनमें उत्तराखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा:
- नीतिगत सहयोग (Policy Ecosystem): राज्य सरकार की उद्योग-मित्र नीतियां।
- कारोबारी माहौल (Business Ecosystem): व्यापार के लिए सुगम वातावरण।
- निर्यात इन्फ्रास्ट्रक्चर (Export Infrastructure): माल की आवाजाही के लिए मजबूत ढांचा।
- निर्यात प्रदर्शन (Export Performance): वास्तविक निर्यात में हुई वृद्धि।
CM धामी का संकल्प: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सफलता को प्रदेशवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य ‘One District, One Product’ (ODOP) के माध्यम से हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुँचाना है। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा, बल्कि राज्य की जीडीपी (GDP) में भी भारी उछाल आएगा।