भराड़ीसैंण में फटा बादल, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हेलीपैड का 20 मीटर लंबार किनारा हुआ क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही जिसे किसी न किसी क्षेत्र में नुकसान आवश्यक हो रहा हैं, कई हाईवे बंद है तो कही नदी उफान पर ऐसे में प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के पास कल दोपहर करीब डेढ़ बजे बादल फट गया। इससे विधानसभा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हेलीपैड का 20 मीटर लंबा किनारा क्षतिग्रस्त हो गया। बादल फटने के कारण चोरड़ा गांव के जंगल में बांज, बुरांश, फनियाट के सैकड़ों पेड़ मलबे में दब गए, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

इसके अलावा मल्ला दारमा के ग्राम सोबला तोक झिमीर गांव भेती नाले में बदल फटने से बीआरओ की तवाघाट सोबला सड़क पर भेती नाले में एक बेली ब्रिज बहने की सूचना मिली है। बादल फटने के कारण अचानक धौली नदी और महाकाली का जल स्तर बढ़ गया है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है। धारचूला में भी बादल फटने की खबर है। वहीं चोड़ा की ग्राम प्रधान विनीता देवी ने बताया कि घटना के समय लोग जंगल में जानवरों को चुगाने गये थे। बादल फटते ही उनमें अफरातफरी मच गई, कोई मलबे की चपेट में नहीं आया।

पानी के श्रोत भी मलबे में दब गए हैं। प्रधान ने बताया कि हेलीपैड निर्माण के दौरान निकले मलबे का ढेर ही आफत का सबब बना। पानी के साथ बहे इस मलबे ने जंगल को बर्बाद कर दिया है। उपप्रधान देव सिंह ने सरकार से जंगल की सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *