मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊँनी गीत “कत्यूर घाटी मा” का किया विमोचन

बीते दिन पर्यटन और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कुमाऊँनी गीत “कत्यूर घाटी मा” का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में किया। “कत्यूर घाटी मा” गीत जिला बागेश्वर के रहने वाले मधुसूदन जोशी द्वारा लिखा और गाया गया है।

इस गीत का सम्बंध बागेश्वर ज़िले के गरुड़ जो कि कत्यूर घाटी के नाम से जाना जाता है, जो पौराणिक और धार्मिक स्थलों के साथ विभिन्न मंदिरों और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रस्तुत करता है। ये गीत आपको Youtube पर Madhusudan joshi- youtube में देख सकते है। इस अवसर पर बागेश्वर के भाजपा जिला महामंत्री डॉ – राजेंद्र परिहार , युवा मोर्चा के बलवंत टंगड़िया , बागेश्वर आईटी सेल के संयोजक मनीष डंगवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *