हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं। सीएम ने सुबह बिलासपुर के बरठीं में सिविल अस्पताल भवन की आधारशिला रखी। सीएम ने घंडीर में तुलादान भी किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, डीसी पंकज राय, एसपी एसआर राणा भी मौजूद रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में जनसभा का आयोजन किया गया।
सीएम आज झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 109 करोड़ रुपये परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इनमें छह पेयजल योजनाएं, कन्या महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज कलोल शामिल हैं। सबसे बड़ी सौगात कन्या महाविद्यालय की होगी। यह हिमाचल का तीसरा कन्या महाविद्यालय होगा।