चंपावत:- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजकीय और राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि का लाभ दिया जाता है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार जुलाई रखी गई है। जिले में नये शिक्षा सत्र के लिए सीएम मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में सभी विकासखंडों में होगी। इसके लिए जूनियर स्तर पर वहीं छात्र आवेदन करेंगे जिन्होंने कक्षा पांच की परीक्षा राज्य के राजकीय और सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों से उत्तीर्ण की हो। प्रयोगात्मक परीक्षा के आधार पर ब्लॉक स्तर पर कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10 श्रेष्ठ छात्र छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को चयन और छात्रवृति नवीनीकरण में पांच फीसदी अधिमान दिया जाएगा।
जूनियर स्तर पर कक्षा छह के लिए 600 रुपये, कक्षा सात के लिए 700 और कक्षा आठवीं के लिए 800 रुपये प्रतिमाह देय होगी। इसके अलावा माध्यमिक स्तर पर कक्षा नौ और 10वीं के लिए 900 रुपये प्रतिमाह देय होगी। छात्रवृृत्ति प्राप्त करने के लिए माता पिता अथवा अभिभावक के वार्षिक आय का कोई प्रतिबंध नहीं है। संवाद ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि चार जुलाई रखी गई है। आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र एससीईआरटी उत्तराखंड की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ, चंपावत।