किताब देना एक बहुत अच्छा उपहार माना जाता है किताबों से ही व्यक्ति को ज्ञान मिलता है। साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव भी होते हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र की दृष्टि से देखा जाए तो उपहार में पुस्तक देना बहुत ही अच्छा माना गया है।
वही अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा लोगों से एक अपील की गई है की बुके की जगह लोग पुस्तक या पौधा भेंट करें साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा अगर मुझे पुस्तक या पौधा भेंट करेंगे तो मुझे खुशी होगी। इस पहल की लोगों द्वारा सराहना की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल को स्वयं से शुरू किया है, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत कर उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की जो की एक अच्छी पहल है। आने वाली पीढ़ी के लिए यहां अच्छी परंपरा साबित होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का देवभूमि में पुस्तक भेंट कर अभिनंदन एवं स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी समारोह में अतिथियों को बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए। इससे भावी पीढ़ी में ज्ञान का भंडार बढ़ेगा व दिमाग का पोषण होगा। पौधा भेंट करना भी बुके का विकल्प हो सकता है। सीएम धामी ने कहा कि बुके ही देना चाहते हैं तो फूल की एक कली देकर अपनी भावना व्यक्त करें। और आने वाली पीढ़ी के लिए यहां अच्छी परंपरा साबित होगी यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ेगी।