आज बसंत पंचमी का त्यौहार है जिसे पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को प्रकृति के नवीन कलेवर के सृजन एवं माँ सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने माँ सरस्वती से प्रदेशवासियों के लिए प्रार्थना की, कहा आप सभी के जीवन में ज्ञान, विवेक एवं यश की सतत अभिवृद्धि होती रहे।
बसंत पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य का दिन है इसलिए इस पर्व पर देवी सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है। धर्म-अध्यात्म, सभ्यता-संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में चिन्तन और साधना से मानव ने जो स्थान हासिल किया है, उसके लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करने का आयोजन है सरस्वती पूजा।