फर्जी प्रमाण पत्रों के बलबूते पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया आपको बता दें मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा है कि 11 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी शिक्षकों की अभी जांच चल रही है मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे कार्यकाल में लगभग 11 शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है। लगभग 65% शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को एसआईटी की टीम और संबंधित विभागीय टीम के द्वारा जांच की जा रही है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 11 शिक्षकों को सस्पेंड करने की बात करते हुए बताया कि बाकी बचे हुए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी अभी जांच की जा रही है। उनकी जांच पूरी होने पर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य में फर्जी प्रमाण पत्रों के बलबूते पर शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर इस वक्त तलवार लटकी हुई है। जिसके चलते कब कहां और कितने शिक्षक दोषी पाए जाते हैं यह भी जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने 11 शिक्षकों को सस्पेंड किए जाने की पुख्ता जानकारी दी है।